• trending-title
  • 40 साल पहले स्पेस में पहुंचे राकेश शर्मा के बाद,अब उद्यमी गोपीचंद तोठाकुरा ने की स्पेस की सैर ; बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने नए मिशन को पूरा किया...
  • Monday, May 20, 2024

पलक झपकते ही झुमकी का बॉक्स चोरी कर लिया 3 महिलाओं ने, CCTV में कैद हुई घटना

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 160


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के सराफा बाजार में ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आई तीन महिलाओं ने दो सेल्स गर्ल्स को बातों में उलझाकर कुछ ही मिनिटो  40 ग्राम वजनी सोने की झुमकियों से भरा बॉक्स चुरा लिया। पूरी घटना दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सराफा पुलिस महिलाओं को तलाश कर रही है। 
महिलाएं आजकल पुरुषों से कम नही है हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर आगे बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि अपराध के क्षेत्र में भी अब महिलाएं पुरुषों की तरह ही सक्रिय होने लगी है।इस बात का उदाहरण इंदौर के सराफा बाजार में देखने को मिला, जहां पर तीन महिलाओं ने हाथ की सफाई दिखाते हुए सोने के झुमकों से भरा बॉक्स ऐसे गायब किया मानों आंखों से काजल चुराया हो। दरअसल घटना सराफा बाजार की मयूरी ज्वेलर्स में हुई। घटना के समय दुकान में दो सेल्स गर्ल्स थीं, तभी मराठी स्टाइल में साड़ी पहने तीन महिलाएं आईं। एक ने मास्क और दो ने मुंह पर दुपट्‌टा बांध रखा था। तीनों ने 5-5 ग्राम वजनी झुमकियां मांगी। सेल्स गर्ल ने कहा कि वे ऐसी झुमकियां नहीं रखती हैं, लेकिन सामने से मंगा कर दिखा देंगी। सेल्स गर्ल ने सामने की दुकान से तीन-चार डिब्बे मंगाए और महिलाओं को दिखाना शुरू किया।तभी दो महिलाओं ने दोनों सेल्स गर्ल्स को बातों में उलझाया, जबकि तीसरी खड़ी होकर रैकी कर रही थी, तभी एक ने पलक झपकते ही डिब्बा काउंटर से खींचकर अपने पैरों के बीच फंसा लिया। फिर कुछ मिनट बाद साथ वाली महिला को दे दिया। इसके बाद तीनों चली गईं। थोड़ी देर बाद जब सेल्स गर्ल्स डिब्बे जमा करने गई तो पता चला कि एक बॉक्स कम है। तुरंत कैमरे देखे तो घटना का पता चला.फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस महिला चोरो की तलाश कर रही हे.... 

Updates

+