• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

शरद पवार का कदम कदम पर अपमान होता रहा, प्रधानमंत्री बनने लायक थे: अठावले

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 132

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अटल जी को जब सरकार गिरी थी तो सोनिया गांधी राष्ट्रपति के पास जब गई थी तो सबको लेके गई पर शरद पवार को लेकर नही गई, शरद पवार का कदम कदम पर अपमान होता रहा, उनको कांग्रेस पार्टी से निकला है, प्रधानमंत्री बने लायक शरद पवार थे. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बढ़ेगी नही और मैने प्रस्ताव रखा था कि सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बने जब में उनके साथ था.
अठावले ने कहा कि  जब कमल हैरिस अमेरिका में उपाध्यक्ष बन सकती है तो आप प्रधानमंत्री क्यों नही आप देश की नागरिक है राजीव गांधी की पत्नी है आप लोक सभा मे चुन कर आई है ,जब मेजोरिटी मिली थी तब उनको प्रधानमंत्री बना चाहिए था,जब उनको प्रधानमंत्री नही बना था तो शरद पवार को बनाना था तो पार्टी स्ट्रांग बन सकती थी इसलिए जो आज महाराष्ट्र में जो झगड़ा चल रहा है वहां शिवसेना शरद पवार का इतना अपमान कर रही है तो एनसीपी को हमारा इतना कहना है कि आप इनका साथ छोड़ दो उद्धव ठाकरे की सरकार गिर जाएगी आप हमारे साथ आइये और फिर अपन दोनो मिल कर सरकार बनाते है तो ऐसा भी हो सकता है या ऐसा भी हो सकता है शिव सेना भी दोबारा हमारे साथ आ सकती है ढाई ढाई साल का मुख्यमंत्री बना देते है ढाई साल ठाकरे रहे ढाई साल देवेंद्र फडणवीस रहे ओर दोनो तैयार नही है तो में तैयार हूं,कोई दो पार्टी एक साथ आएगी तो ही सरकार बनेगी.

Updates

+