• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

केन्द्रिय मंत्री आठवले ने कहा, कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा ज्वाइन करें

by NewsDesk - 25 Sep 21 | 143

केन्द्रिय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले शनिवार को इंदौर पहुंचे। यहां केन्द्रिय मंत्री आठवले ने कहा कि उन्होने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बात की है। उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया है। आठवले के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए कांग्रेस पार्टी लायक नहीं बची है। उन्हें एनडीए में शामिल होना चाहिए या फिर भाजपा का ज्वाइन करें। भाजपा में उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। इधर राजस्थान में सचिन पायलेट को लेकर भी कहा कि उन्हें भी कांग्रेस छोड़ देना चाहिए। हालाकि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की किसी भी संभावना को लेकर इंकार कर दिया। 
केन्द्रिय मंत्री ने दावा किया है कि जिस राज्य में थोड़ी भी संभावना होगी। भाजपा वहां सरकार बनाकर रहेगी। केन्द्रिय मंत्री आठवले शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस को शरद पवार को नेता बनाना चाहिए। ताकि विपक्ष थोड़ा मजबूत हो सके। लेकिन कांग्रेस हर जगह सोनिया गांधी को आगे कर देते है।कौई भी मौका छोड़ा नहीं जाएगा। साथ मध्यप्रदेश में चल रहे मिहीर राजा विवाद को लेकर आठवले ने सीख दी है, कि मिहीर राजा सबसे राजा है। वे गुर्जर के भी राजा और राजपुतों के भी। 

Updates

+