• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

परिवहन आयुक्त के बेटे अर्थ की UPSC की परीक्षा में सोहलवीं रैंक, कहा - रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की

by NewsDesk - 26 Sep 21 | 284

प्रदेश के परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के बेटे अर्थ जैन ने यूपीएससी की परीक्षा में सोहलवीं रैंक प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। वे इन दिनों अपने पिता के शासकीय बंगले पर ही हैं और यहीं रहकर उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास किया है। दिल्ली से आईआईटी करने के बाद वे पिछले 2 सालों से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे । उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई के दौरान थर्ड ईयर में ही सिविल सेवा में जाने का निश्चय कर लिया था। इसके लिए उनके पिता मुकेश जैन को वे अपना मार्गदर्शक मानते हैं। अर्थ जैन ने अपनी पूरी पढ़ाई घर पर रहकर ही की है। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनकर समाज के लिए कुछ कर सकूं यह मेरी बड़ी उपलब्धि होगी।  
आईएएस बन चुके अर्थ ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर बढे़ लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि आम लोगों की  वैचारिक स्थिति एवं धारणा बदली जाए। इसके लिए वे भरसक प्रयास करेंगे और जिस तरह से उनके पिता ने एक भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बनकर देश प्रदेश की सेवा की है ।इसी तरह से वह भी अपने पिता की तरह देश सेवा करके समाज को कुछ देना चाहते हैं। अर्थ जैन ने बताया कि वे 2 साल तक सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहे सिर्फ व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ही वह अपनी पढ़ाई को लेकर अपडेट होते रहे और घर में रहकर ही  पढ़ाई को पूरा किया। इस दौरान उन्होंने रोजाना 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की है और सामाजिक कार्यक्रमों कार्यक्रमों से पूरी तरह से दूरी बना ली थी।

Updates

+