• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अब गड्ढे बने मौत का कारण: भाई के साथ खाना खाने गई बहन बनी गडढे का शिकार

by NewsDesk - 26 Sep 21 | 277


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में बारिश के कारण सड़को में हुए गड्ढों के कारण लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है जहाँ  भाई के साथ खाना खाने गई बहन का सड़क के गड्ढे के कारण बैलेंस बिगड़ने से घायल हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है...
इंदौर की सड़कों के गड्ढे बने मोत का कारण....इन्ही गद्दों ने ली छात्रा की जान,जी हां इंदौर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश के चलते सड़क पर कई छोटे बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिसे ना तो नगर निगम और ना ही प्रशासन  इन गड्ढों को भरने की कोई जद्दोजहद करता हुआ नजर आ रहा है और इसी कारण से कई सड़क हादसे रोजाना सामने आ रहे हैं ताजा मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है जहा भाई बहन के साथ खाना खाने जा रही सविता सेकंड ईयर की छात्रा की गाड़ी से गिरने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई बताया जा रहा है कि तीनों ही भाई-बहन दो पहिया वाहन पर खाना खाने के लिए जा रहे थे कि तभी विशेष हॉस्पिटल के नजदीक मेन रोड पर एक गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था और उस पानी में अचानक से गाड़ी का पिछला पहिया चले गया और गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाने के कारण पीछे बैठी सविता अचानक से रोड पर गिर गई जिससे उसके सिर में काफी गंभीर चोटें आई मृतक सविता को तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
आपको बता दे कि कल ही बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव ने सड़को के गड्ढे ओर पानी को लेके ट्वीट किया था इंदौर में बारिश के कारण हो रहे जलभराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर अपनी आपत्ति दर्ज कराई कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति विकट होने पर तकनीकी खामी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर इंदौर की सियासत में गर्मी आ गई है विजयवर्गीय के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने प्रतिक्रिया देते हुए इंदौर की स्थिति के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की बात दोहराई।

Updates

+