• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Mar 12, 2025

बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई का VIRAL वीडियो

by NewsDesk - 26 Sep 21 | 269


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में बच्चा चोरी का एक वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है जिसमे बच्चा चोरी करने वाली महिला की क्षेत्र की महिलाओं ने पकड़कर जमकर पिटाई की है दरअसल ये वाइरल वीडियो इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ एक महिला बच्चा चोरी करके ले जा रही थी तभी बच्चा जोर जोर से रोने लगा उसकी आवाज सुन लोगो ने लोगो ने महिला को पकड़ा तो महिला बच्चा छोड़कर भागने लगी रहवासियों ने उसे पकड़ कर  उसकी जमकर पिटाई कर फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नही होने से महिला को छोड़ दिया गया  वही महिला बच्चा चोर मोहल्ले की महिलाओं को कहती नजर आ रही है कि हाथ मत लगाना पुलिस को बुला लो...

Updates

+