• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

मिलावटी काली मिर्च, खसखस व पाँम तेल सहित 5 लाख कीमत के अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ जब्त किए

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 100


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर  पुलिस ने जूनि इन्दौर थाना छेत्र की पलसीकर कॉलोनी स्थित एक फर्म पर छापामार कार्यवाही करते हुवे अमानक स्तर का पाम तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थ जप्त किए है ।वह बड़ी मात्रा में अमानक स्तर की खाद्य सामग्री का भंडारण करके रखा गया था। इंदौर क्राइम ब्रांच, खाद्य विभाग और थाना जूनी इंदौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुवे पलसीकर कालोनी में गुरूकृपा ट्रेडिंग फर्म मे अमानक खाद्य पदार्थ को लेकर छापामार कार्रवाई की गई ।पलसीकर कॉलोनी, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित उक्त फर्म से टीम ने 1200 किलो काली मिर्च, 50 किलो खसखस व पाँम तेल 30 लीटर सहित कुल 5 लाख रुपए कीमत के अमानक स्तर के खाद्य पदार्थ जब्त किए गए। 
दरअसल लम्बे समय से क्राइम ब्रांच कक  शिकायत मिल रही थी कि अमानक स्तर के मिलावटी खाद्य तेल का निर्माण एवं पेकिंग के साथ भंडारण कर विक्रय किया जा रहा है। इसी आधार पर छापामार कार्रवाई की गई। फर्म के समचलक रोहित चंदवानी की उपस्थिति में फर्म का निरीक्षण कर पाया कि वहां खाद्य पदार्थ काली मिर्च, खसखस, पाम तेल काजू, हल्दी आदि भंडारित पाए गए। खाद्य पदार्थ काली मिर्च फर्श पर बिखरी हुई पाई गई, परिसर में पाए गए खाद्य पदार्थ, काली मिर्च, खसखस, पाम तेल के नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए। शेष काली मिर्च 12 सौ किलोग्राम, खसखस 50 किलोग्राम तथा पाम तेल 30 लीटर को जब्त किया गया। विक्रेता के विरुद्ध मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं भंडारण की संभावना के आधार पर थाना जुनी इंदौर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सेम्पल परिक्षण हेतु भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Updates

+