• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

जिला अभिभाषक संघ भोपाल के चुनाव 4 अक्टूबर को, अमिता पांडे भी उतरी मैदान में

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 151

जिला अभिभाषक संघ भोपाल के चुनाव 4 अक्टूबर को होने जा रहे हैं जिसकी मतगणना 5 अक्टूबर को होगी। यहाँ चुनाव कोविड-19 का पालन करते हुए किए जा रहे है। इस चुनाव में उपाध्यक्ष पद हेतु अभिभाषक श्रीमती अमिता पांडे अवस्थी भी मैदान में उतरी है। चुनाव में कम समय ही बचा है वही अमिता पूरी शिद्दत और लगन के साथ साथ अपनी टीम को लेकर चुनाव प्रचार में जुट गई है। शुरू से ही अमिता का मोटिव अभिभाषकों की हर जरूरतों को पूरा करने का है वह पिछले कई सालों से अभिभावकों की आवाज उठाती आई है।

Updates

+