• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न ने कर्मचारी के कृत्य को लेकर किसान के पैरों पर सर रखकर मांगी माफी

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 181

(उमेश बिरथरे) 
निवाडी. मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय कर्मचारी के कृत्य को लेकर किसान के पैरों पर सर रखकर मांगी माफी तथा दोषी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय व पुलिस कार्यवाही के दिये निर्देश दरअसल निवाड़ी जिले में देवेंद्र पुरा गांव में 132/33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन के ई-लोकार्पण के मौके पर पहुंचे.
ऊर्जा मंत्री प्रदुम् सिंह तोमर से एक बुजुर्ग किसान ने शिकायत करते हुये कहा कि उससे ट्रांसफार्मर रखने के एवज में 10 हजार रुपये एक विद्युत अधिकारी ने लिए थे बुजुर्ग किसान की बात को गंभीरता से लेते हुये ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने न केवल सम्बंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए बल्कि शिकायतकर्ता बुजुर्ग किसान प्रहलाद अहिरवार के पैर छूकर माफी मांगते हुये उसे विश्वास दिलाया कि आपको विधुत सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी और ऐसे कृत्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर विभागीय एवं पुलिस कार्यवाही की जाएगी.

Updates

+