• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सम्राट मिहित भोज विवाद में हंगामा और उत्पात मचाने वाले 60 से 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 137

सम्राट मिहित भोज विवाद में हंगामा और उत्पात मचाने वाले 60 से 70 लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है।इन लोगों के खिलाप पथराव, हमला व शासकीय कार्य में बांधा डालना और धारा 144 का उल्लघंन करने पर FIR दर्ज की गई है। उन्होंने 25 सितंबर की रात को हाईकोर्ट के निर्णय के बाद सम्राट मिहिर भोज की शिला पटि्टका को ढकने पहुंचे पुलिस और प्रशासन के दल पर हंगामा किया था।अब पुलिस घटना के समय कराई गई वीडियोग्राफी से हमलावरों के चेहरे पहचानने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि 25 सितंबर की रात पुलिस और प्रशासन का दल चिरवाई नाका पर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर शिला पटि्टका ढकने के लिए पहुंचा था। तभी करीब वहां मौजूद 50 से 60 लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस को आशु गैंस का गोले छोड़े गये थे। इन सभी लोगों पर पथराव, शासकीय कार्य में बाधा, बलवा व हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा है कि दोनों समुदाय के लोग कोर्ट के निर्णय का पालन करें। किसी भी तरह से शांति और माहौल को बिगाड़ने का प्रयास न करे। ऐसा करने पर पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

Updates

+