• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

उद्यानिकी विभाग प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रहा: मंत्री भारत सिंह

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 113

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  की सरकार का लक्ष्य किसानों को आमदनी को दोगुनी कर उनको आत्मनिर्भर बनाना है। किसान भाई अब फसल के उत्पादन के साथ-साथ उसकी प्रोसेसिंग कर सके, इसके लिए उद्यानिकी विभाग प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी दे रहा है।
मंत्री भारत सिंह कुशवाह निवाड़ी जिले के कृषि उपज मंडी में “एक जिला-एक उत्पाद योजना” पर आयोजित परिचर्चा  में शामिल हु। चर्चा के दौरान अदरक के उन्नत किस्म के बीच की समस्या सामने आई जिस पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंच से अधिकारियों को किसानों की मांग के अनुसार उन्नत बीज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। किसान भाईयों की परेशानी को देखते हुए बरुआ सागर मंडी को निवाड़ी (पृथ्वीपुर) मंडी में स्थानांतरित करने का फैसला लिया गया है। कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष राजेश पटेरिया, जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, व्यापारी बंधु एवं स्व-सहायता समूह की बहनें शामिल हुई।

Updates

+