• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

दिग्विजय सिंह का BJP सरकार पर बड़ा हमला, चुड़ीवाले को बताया बेकसूर, सरस्वती स्कूल पर जो कुछ भी कहा है वह तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ही कहा है

by NewsDesk - 28 Sep 21 | 152


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है ... दिग्विजय सिंह ने जहां मध्यप्रदेश में जारी एंटी माफिया  अभियान पर सवाल उठाए हैं ,तो दूसरी तरफ शासन और प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाकर कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया है... वहीं सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है.. जिस पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह तथ्यों और प्रमाणों के आधार पर ही कहा है ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गी राजा ने माइक हाथ मे आते ही पहला तीर कमान से निकालते हुए हाल ही में कोंग्रेसी नेता पर दर्ज हुए मुकदमे को को लेकर कही के भारतीय सविधान के अंतर्गत यदि अधिकारी कोई काम करते है तो संविधान के खिलाफ है और मिसाल दो नम्बर इलाके की दी साथ ही इतना ही नही सिंह ने प्रदेश की बिगड़ती कानून वेवस्था का जिम्मेदार मुख्यमंत्री को ठहराया... प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन से पहले जमकर भड़ास दिग्विजय सिंह ने निकालते हुए भाजपा सरकार को घेरा... कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने ही अंदाज में प्रदेश और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है... दिग्विजय सिंह ने पहले तो मध्यप्रदेश में जारी एंटी माफिया अभियान पर सवाल उठाकर सरकार से पूछा है कि आखिर शासकीय भूमि पर कब्जा किन लोगों की सरपरस्ती में हुआ... दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं मध्यप्रदेश में सही रूप से एंटी माफिया अभियान चलाया था ...दिग्विजय सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है जबकि शासन और प्रशासन कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर कार्रवाई कर रहा है ।वही दिग्विजयसिंह ने इंदौर में हुए चुड़ीवाले कांड में चुड़ीवाले को बेकसूर बताया है और कार्यवाही पर उंगली उठाई है ,साथी हो कन्हिया कुमार और जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में आने पर बोले उनका स्वागत है ,वही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर ली चुटकी बोले अब वह महाराज से भाई साहब हो गए है ,आने वाले उपचुनाव को लेकर बोले पिछले 4 महीने से कांग्रेस तैयारी कर रही है ,वही कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि जिसकी सरकार होती है वही उपचुनाव जीतति है उसे पर बोले दमोह सबके सामने उदहारण है ,वही गुजरात प्रदेश को लेकर बोले वहां को स्वास्थ शिक्षा वहां की केपिटल इनकम में हालात जम्मू कश्मीर से ज्यादा हालात खराब है ,पीएम केयर फंड को लेकर बोले सरकारी अधिकारियों का सैलरी में से पैसे कटे कर दिए है वह भी बिना उनकी मंजूरी के ag आफिस में इसका ऑडिट होना चाहिए,
वहीं सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर दिए गए बयान को लेकर मचे बवाल पर दिग्विजय सिंह का कहना है कि मैं सद्भाव को बिगाड़ने वाली विचारधारा के खिलाफ रहा हूं ...दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे पास प्रमाण और तथ्य मौजूद हैं जिसके आधार पर मैंने सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर बयान दिया था । दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर दावा किया है कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने वाला है ..लेकिन अब आदिवासियों की जमीन पर कब्जे के आरोप के चलते वीडी शर्मा के नंबर कम हो गए है । प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने अभी जमकर अपनी भड़ास निकाली और आखिर में मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार को जमकर कोसा और फिर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस का परचम लहराने की बात सज्जन सिंह वर्मा ने पत्रकारों से की 

Updates

+