• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बस के ब्रेक हुए फेल: ड्राइवर बस छोड़ भागा, थाना प्रभारी की सतर्कता से बची कई लोगो की जिंदगी

by NewsDesk - 29 Sep 21 | 181


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंसान अगर अच्छा हो तो भगवान उससे कही भी नेक कामो को करा लेते है और उस नेक काम का बदला उसे दुनिया मे भी मिलता है...जी हाँ हम बात पुलिस महकमे के नेक ओर बेहद शालीन अफसर इंद्रेश त्रिपाठी की जो कि फिलहाल इंदौर के आज़ाद नगर थाने में अपनी नोकरी मुस्तेदी से करते देखे जाते है...थाना प्रभारी के साथ एक अच्छाई का तमगा उस वक्त उनके साथ लगा जब उन्होंने ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई बस को अपनी सक्रियता से रोककर आमजन की जान बचाई ओर इसी नेक काम के एवज में  थाना प्रभारी आजाद नगर का इंदौर सांसद ओर विधायक ने किया सम्मान करते हुए थाना प्रभारी के साथ साथ एक अच्छे इंसान को शोहरतें बक्शी त्रिपाठी के इस सम्मान के साथ इंदौर पुलिस का भी सम्मान भी माना जा सकता है...
आज़ाद नगर थाना प्रभारी का सम्मान होने को लेकर बात कुछ यूं हुई के सोमवार की रात में एक यात्री बस के ब्रेक फेल हुए और गुस्साई बस ड्राइवर के आपे से हुई बस बेकाबू होकर मुसाखेड़ी चौराहे पर लोगों को टक्कर मारने की स्थिति में आ गई बेकाबू हुई बस के ब्रेक फेल होने से ड्राइवर चलती बस से कूद गया था बेकाबू बस को  देख मुसाखेड़ी चौराहे पर पुलिस चेकिंग ओर
 ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैनात थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ओर उनकी टीम ने अपनी सक्रियता व हिकमत अमली से उस  बस को रोककर एक गंभीर ओर बड़ी दुर्घटना होने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ...थाना  प्रभारी आजाद नगर के किए इस नेक ओर अच्छे काम की जानकारी जैसे ही शहर के ज़िम्मेदारों को मिली तो  उसी किए अच्छे काम के एवज में किए गए सराहनीय काम के लिए मंगलवार एक कार्यक्रम के दौरान  सांसद इंदौर शंकर लालवानी विधायक क्षेत्र क्रमांक 5 इंदौर महेंद्र हार्डिया नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ओर अन्य भाजपा से जुड़े सम्मानित सदस्यों की मोजुदगी में इंद्रेश त्रिपाठी को सम्मानित किया गया...
मिले सम्मान को लेकर त्रिपाठी ने मीडिया से कहा कि वरिष्ठ अधिकारीयो से मिले निर्देश का पालन करते हुए ये कार्य को अंजाम दिया है और कोशिस यही है कि सिर्फ मेरा थाना ही नही बल्कि पूरे शहर में ऐसी घटनाओं को रोकना हमारा पहला कर्तव्य है जिसे आगे भी यदि कोई अनहोनी अगर हुई तो उससे भी निपटने की कोशिश हमारी पहली प्रथमिकता होगी...

Updates

+