• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

देश को बर्बाद करने वाली पार्टी को जनता भी नही छोडेंगी: CM शिवराज

by NewsDesk - 29 Sep 21 | 227

(उमेश बिरथरे) 
पृथ्वीपुर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा पंजाब अच्छी चलती सरकार, पता नही राहुल भैया को क्या सूझा कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटा कर चन्नी जी को भेज दिया. अब सिद्धू जी भी छोड़कर भाग गये. न खुदा ही मिला न विशाले सनम अच्छी चलती चसरकार टरका दी और देश को खतरे में डाल दिया. पंजाब को अस्थिरता की आग में झोंक दिया. ऐ कांग्रेस कन्हैया कुमार जैसे लोगों की भर्ती कर रही है जो कहते थे कि भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह, जिन पर देशद्रोह के मामले चले शर्म आना चाहिये राहुल गांधी और कांग्रेस को. हम क्या कर सकते है ये देश को बर्बाद करने वाली पार्टी अब इसको जनता भी नही छोडेंगी. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक दिवसीय भ्रमण दौरान पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के गोर गांव में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कही गौरतलब है कि पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है

Updates

+