• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर ड्रामे का एक वीडियो जमकर हो रहा VIRAL

by NewsDesk - 02 Oct 21 | 318

 धार में वैक्सीन नहीं लगवाने को लेकर ड्रामे का एक  वीडियो जमकर वाइरल हो रहा है यहां एक युवती वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने पहुंची, लेकिन जैसे ही नर्स टीका लगाने के लिए आगे बढ़ी, तो वह इंजेक्शन देखकर ही डर गई। युवती ने सेंटर से दौड़ लगा दी। उसके पीछे परिजन और नर्स भी दौड़े। इसके बाद सेंटर पर खूब ड्रामा किया। आखिरकार लोगों ने उसे पकड़ा। टांगा-टोली कर लाया गया। इसके बाद मैदान में ही नर्स ने टीका लगा दिया।
धार के सरकारी स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन  यहां की रहने वाली युवती रीना भुरला पहला डोज लगवाने पहुंची। उसने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया। इसके बाद जब टीका लगवाने की बारी आई, तो मना कर दिया।हालांकि साथ आए परिजन ने उसे समझाया, लेकिन युवती इंजेक्शन से बचने के लिए भागने लगी। इधर, परिजन और सेंटर पर मौजूद नर्स ने भी युवती के पीछे दौड़ लगा दी। सेंटर के बाहर मैदान में युवती रोने और उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगी। आखिरकार टीम ने उसे जबर्दस्ती पकड़कर वैक्सीन लगाई।वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Updates

+