• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ग्वालियर में युवा कांग्रेस की भाषण प्रतियोगिता का पोस्टर लांच

by NewsDesk - 03 Oct 21 | 288

ग्वालियर में  युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता पराग शर्मा की मौजूदगी में "यंग इंडिया के बोल" भाषण प्रतियोगिता का पोस्टर लांच किया गया। इस कार्यक्रम के तगत बढ़ती हुई मेंहगाई, कोरोना कुप्रबंधन, लोकतंत्र की हत्या औऱ बेरोजगारी जैसे विषयों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से कांग्रेस में वक्ताओं की खोज का काम किया जाएगा। 
कार्यक्रम की रूपरेखा को देखा जाए तो यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का सीधे चयन किया जाएगा।. प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठी की जाएगी तो वही दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें जीतने वाले टॉप पांच लोगों को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। वहीं दूसरे चरण में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें टॉप 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। और इसी प्रकार देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5- 5 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवंबर को नई दिल्ली में हिस्सा लेना होगा,जिसमें से जीतने वाले को राष्ट्रीय प्रवक्ता की नियुक्ति दी जाएगी। गौरतलब है कि यंग इंडिया के बोल पोस्टर लॉन्च काहे कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता पराग शर्मा का कहना है कि कॉन्ग्रेस युवाओं के जोश को जानती है यही कारण है कि ऐसे युवा जो आम व्यक्ति के जीवन से जुड़े हुए गंभीर विषय पर खुल कर बोलना जानते हो उन्हें मजबूती से पार्टी में आगे किया जाएगा।

Updates

+