• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने नितेन्द्र सिंह राठौर को उम्मीदवार घोषित किया

by NewsDesk - 03 Oct 21 | 245

(उमेश बिरथरे) 
पृथ्वीपुर. मध्य प्रदेश में एक लोकसभा सहित तीन विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव के चलते कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी गई है, यहां कांग्रेस ने पूर्व मंत्री दिबंगत नेता बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. नाम घोषित होने के बाद नितेन्द्र सिंह राठौर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा की हमारे स्वर्गीय पिता जी ने क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिये हमेशा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये काम किया. उन्होंने इसके लिये अपनी 15 माह की सरकार में ओरछा नमस्ते कार्यक्रम के तहत ओरछा का विकास कराया, जिसकी परिणति आज ओरछा का नाम देश में ही नही बल्कि विश्व स्तर पर रोशन हुआ है और हम भी उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में बिजली समस्या भ्रष्टाचार व मंहगाई जैसे मुददो को लेकर जनता के बीच में जायेंगे.

Updates

+