• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

नई और पुरानी सब्जी मंडी खोलने का निर्णय, राज्यमंत्री कुशवाह ने लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी का निरीक्षण किया

by NewsDesk - 04 Oct 21 | 157

मध्य प्रदेश सरकार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं नर्मदा घाटी राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी और ग्वालियर कलेक्टर की उपस्थिति में लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के उपरांत मंत्री कुशवाह ने गांधी रोड सर्किट हाउस पर जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ग्वालियर कलेक्टर, एसडीएम उपस्थिती में मंडी व्यापारियों से चर्चा उपरांत आम सहमति के बाद नई और पुरानी सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मंडी प्रतिनिधियों ने मंत्री जी को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर स्वागत किया और आभार माना। साथ ही मंडी व्यापारियों ने मंत्री महोदय और प्रशासन से को आश्वासन दिया की वो पुरी तरह दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

Updates

+