• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सेंट्रल जेल में कैदियों द्वरा किये जा रहा है गरबा, प्रदेश में पहली बार जेल में आयोजन

by NewsDesk - 09 Oct 21 | 118


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मातृशक्ति का महापर्व नवरात्रि पूरे देश में धूम मची हुई है सभी लोग माता की आराधना मैं लगे हैं वहीं इंदौर की सेंट्रल जेल में भी पहली बार माता रानी की घट स्थापना की गई जहां कैदियों ने भी माता की आराधना की
गौरतलब है कि इन दिनों सभी लोग माता की आराधना में लीन है वहीं शहर में अलग-अलग स्थानों पर गरबो का भी आयोजन हो रहा है इंदौर की सेंट्रल जेल में भी कैदियों के लिए गरबा का आयोजन किया गया जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि इंदौर की सेंट्रल जेल में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है जेल के इतिहास में कहीं पर भी ऐसा कार्यक्रम नहीं हुआ है कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य कैदियों में मानसिकता में सुधार वह उनका आचरण सुधरे जिसे लेकर इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसके पहले भी जेल में श्राद्ध पक्ष में पित्र तर्पण का आयोजन किया गया  था जो कि काफी सफल आयोजन रहा अब इस तरह के आयोजन लगातार जेल परिसर में आयोजित किए जाएंगे।

Updates

+