• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कही देखा है ऐसे अमिताभ बच्चन का चाहने वाला!

by NewsDesk - 11 Oct 21 | 146


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
सदी के महानायक और फिल्म इंडस्ट्री के एंग्री यंग मैन के नाम से पहचान जाने वाले  अमिताभ बच्चन साल 2021 के 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए हैं यू तो इस महान कलाकार का जन्म दिवस लगभग पूरी दुनिया में मनाया जाता है ऐसे में शौकीनों के शहर इंदौर में एक मामूली रिक्शा चालक किस हद तक अपने हीरो का जन्मदिन बनाता है यह देखते ही बनता है इतना ही नहीं इंदौरी अमिताभ आशिक के बन रहे नए घर पर बड़े अक्षरों में जलसा भी लिखा हुआ है...हालांकि मुन्ना पाल का घर अभी निर्माणधीन है...
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को त्योहारों का शहर भी कहा जाता है नमकीन के खाने वाले और खुशियां मनाने वाले इंदौरी हर काम में आगे हैं ऐसा ही कुछ इंदौर का एक ऑटो चालक मुन्ना पाल है जो कि फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन का जन्मदिन पिछले 20 सालों से मनाता रहा है और हाल ही में 79 साल साल के हुए बिग बी का जन्मदिन भी मुन्ना पाल ने अपने घर धूमधाम से मनाया केक सेरेमनी के साथ- साथ खुद के द्वारा लिखी हुई एक आरती भी अपने हीरो की मुन्ना पाल की जो वह जन्मदिन पर केक काटा कर उनकी पूजा कर आरती गाते है । इस खुशी में क्षेत्र के रहवासी भी शामिल हुए और डॉक्टर की पढ़ाई कर रही एक बालिका ने 11 अक्टूबर का महत्व बताते हुए मुन्ना पाल के हास्य भी कैमरे पर बयान की मुन्ना पाल ने अमिताभ बच्चन से जुड़ने की कहानी भी मीडिया को बताई और उनके बताए नक्शे कदम पर जीवन भर चलने की बात भी कही..मुन्ना कहते है कि मैने अमिताभ की मूवी रोटी कपड़ा और मकान देखी थी फ़िल्म में उनको देश के प्रति काम करते हुए बताया था तो मुन्ना भी उसी रास्ते पर चल निकले थे और बीएसएफ में भर्ती होना चाहते थे पर वहां कुछ हल नही निकला। उसके बाद से मुन्ना अमिताभ बच्चन का जन्मदिन बड़ी धूम धाम से मनाते आ रहे है और यहां तक कि अमिताभ ने एक खुद की एक फ़ोटो जिस पर अमिताभ के हस्ताक्षर है वह उनको बतोर उपहार में भी दी है।साथ ही मुन्ना एक अपना घर बना रहे है उन्होंने उस घर का नाम भी जलसा रखा है ।

Updates

+