• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

चेम्बर भवन में 50 लाख से ज्यादा जमा हुआ संपत्तिकर

by NewsDesk - 11 Oct 21 | 166

चेम्बर भवन में नगर निगम द्वारा संपत्तिकर जमा करने के लिए चेम्बर के आव्हान पर शिविर आयोजित किया गया, जो प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर शाम 5.30 बजे तक चला जिसमे बिना गार्बेज शुल्क के 6% छूट के साथ संपत्तिकर जमा कराया गया आज के शिविर में करीब 1000 लोगो ने संपत्तिकर शिविर का लाभ लिया.
शिविर में करीब 50 लाख से ज्यादा का संपत्तिकर जमा हुआ जिसमें कई लोगो की आईडी नही थी उन लोगो की नई आईडी नही थी कई करदाताओं का एरिया गलत दर्ज था कई लोगो के पुराने जमा होने के बाद भी बकाया दिखाया जा रहा था उन सभी प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया । शिविर में मप्र शासन के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर चेम्बर पहुंचे और शिविर में टेक्स जमा कर रहे करदाताओं को शहर विकास का जनक बताया और इस मौके पर उपस्तिथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय गोयल ओर मानसेवी सचिव  डॉ प्रवीण अग्रवाल से चेम्बर के शिविर में दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और चेम्बर के जनभागीदारी के कार्यो की प्रसंशा करते हुए चेम्बर को आम व्यक्ति के हितों के लिए कार्य करने पर बधाई दी. 
शिविर में निगम की ओर से उपयुक्त APS भदौरिया, जे एन पारा, सहायक आयुक्त जाखेनिया, सहायक संपत्तिकर अधिकारी रमेश शर्मा, महेंद्र शर्मा, महेश पराशर, श्री कुशवाह उपस्तिथ थे. चेम्बर की ओर से अध्यक्ष विजय गोयल, मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, माधव अग्रवाल आदि उपस्तिथ थे.

Updates

+