• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बच्चों की परमिशन पर बड़ों का गरबा: इंदौर के ऑक्सफोर्ड कॉलेज ने परमिशन ली 800 बच्चों की और बुला लिए 5 हजार से ज्यादा यूथ

by NewsDesk - 12 Oct 21 | 174


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर के जिस ऑक्सफोर्ड कॉलेज में गरबा और फिर गैर हिंदुओं की एंट्री पर हंगामा हुआ, वहां परमिशन सिर्फ 800 बच्चों की थी  रात 9 बजे तक की ही इजाजत SDM पराग जैन ने दी थी। तय समय के बाद भी गरबा जारी था  आयोजक अक्षांशु तिवारी ने बच्चों के नाम पर 5 हजार से ज्यादा युवा इकट्‌ठा कर लिए थे। थाने तक में इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। गरबे में कोविड गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हुआ। कॉलेज संचालक पर  केस दर्ज हुआ.
गरबे में पकड़ाए गैर हिंदू युवकों हबीब, वाजिद, शाहिद, अदनान और अय्यूब पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। कॉलेज संचालक और आयोजक अक्षांशु तिवारी पर भी केस दर्ज किया है  अक्षांशु को पूछताछ के लिए दोबारा थाने बुलाया जाएगा. बच्चों की परमिशन लेकर युवाओं का आयोजन कराने पर पूछताछ के बाद एक और केस गलत जानकारी देने का दर्ज किया जा सकता है. अक्षांशु के कॉलेज के अलावा दो स्कूल और हैं। स्कूली बच्चों के नाम पर ही उसने परमिशन ली थी SDM द्वारा इतने बढ़े स्तर के आयोजन की  अनुमति नही दी थी.
बजरंग दल के जिला प्रमुख तनु शर्मा ने बताया कि  सूचना मिली थी कि बिना परमिशन के गरबा का आयोजन रखा गया है। जब हम वहां पहुंचे तो 800 की परमिशन थी, लेकिन मौके पर 5 हजार युवक-युवतियां जुटे थे। कुछ गैर हिंदू लड़के भी हिंदू लड़कियों के साथ गरबा करते पाए गए। चार लड़कों को तो हमने खुद पकड़कर पुलिस को सौंपा।लव जिहाद का अड्डा बना ऑक्सफोर्ड कॉलेज  इंदौर के गांधीनगर पितृपर्वत के सामने ऑक्सफोर्ड कॉलेज में कमर्शियल गरबे के नाम पर हजारों की संख्या में हिन्दू बहन बेटियों को परोसा गया मुस्लिम जिहादियों के सामने हमने  4 मुस्लिम युवकों को पुलिस के सुपरुत किया है.परमिशन से जादा लोगो को बुलाने पर हम ने कारवाही की है जिन लोगों को नही आना था उन पर  भी हमने कार्यवाही की है अभी जाँच चल रही है .

Updates

+