• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

इंदौर में भी 104 वर्ष से बंगाली प्रथा के अनुसार होते है गरबे

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 116


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
शहर के 104 साल पुराने बंगाली क्लब में पांच दिवसीय दुर्गापूजन में सप्तमी के मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक बंगाली वेशभूषा में धुनुची नृत्य के माध्यम से माँ की आराधना की धुनुची नृत्य का बड़ा महत्व है इसके लिए विशेष तैयारियां की जाती है और ढोल वाले भी बंगाल से ही बुलाए जाते है । 
नौलखा स्थित बंगाली क्लब में पांच दिनी दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत मंगलवार शाम को महिलाओं ने धुनुची नृत्य करते हुए माता की आराधना की । शक्ति की उपासना के नौ दिनी नवरात्र पर्व का उल्लास अब चरम पर है। यह उल्लास अष्टमी और नवमी पर दोगुना होगा । परंपरानुसार आज अष्टमी और गुरुवार को नवमी पूजन कर घट विसर्जित किए जाएंगे । इससे पहले मंगलवार शाम सप्तमी पर विशेष पूजन के साथ बंगाली क्लब की महिलाओं ने धुनुची नृत्य किया । विशेष रूप से बंगाली वेशभूषा में होने वाले धुनुची नृत्य का बड़ा महत्व है । इसके लिए ढोल भी बंगाल से बुलाए जाते है । करीब 104 साल पुराने बंगाली क्लब में सालो से धुनुची नृत्य का आयोजन होता आ रहा है । जिसमे बड़ी संख्या में क्लब में सदस्य मौजूद रहे ।

Updates

+