• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

BJP जिला अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी व राहुल गांधी को एयर टिकट पोस्ट किए

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 116


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
7 अक्टूबर को दलित युवक की हत्या का मामला गरमाता जा रहा है। गोरतलब है कि पिछले दिनों हनुमानगढ़ के प्रेमपुरा गांव में जगदीश मेघवाल की दबंगों द्वारा पिटाई कर हत्या कर दी गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया  था। उसी को लेकर भाजपा के ग्रामीण नेता राजेश सोनकर के नेतृत्व में बुधवार दोपहर प्रियंका गांधी व राहुल गांधी को इंदौर जीपीओ से हवाई टिकट भेजा गया और पीड़ित परिवार के घर जाकर संभावना व्यक्त करने की मांग की गई।
भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर ने बताया कि राजस्थान के जेतपुरा गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक की हत्या का वीडियो वायरल किया गया था जिसको लेकर अभी तक कांग्रेस का कोई भी नेता पीड़ित परिवार के पास संवेदना व्यक्त करने नहीं पहुंचा है उसी को लेकर आज भाजपा के ग्रामीण कार्यकर्ता यहां एकत्रित हुए हैं और सभी ने हवाई टिकट की राशि एकत्रित कर डाक द्वारा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को भेजी है। साथ ही भाजपा नेता राजेश सोनकर राजस्थान कांग्रेस सरकार को लेकर गंभीर आरोप लगाए। 

Updates

+