• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

आधी रात को ट्रक में लगी आग लाखो का पेंट व अन्य सामान जलकर हुए खाक

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 145


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र के महू-मानपुर रोड़ के गांव जामली में रात 2 बजे सड़क किनारे खड़े आयशर ट्रक में आग लगने की सूचना केंट बोर्ड के फायर स्टेशन को मिली।मौके पर पहुंची 2 दमकलों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया ,मिली जानकारी अनुसार आयशर ट्रक एमएच-18-बिजी-3164 इंदौर के ट्रांसपोर्ट से मंगलवार शाम को महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए निकली थी।रात को ग्राम जामली निवासी चालक गांव की सोसायटी के पास सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर अपने घर चला गया था।तभी रात 2 बजे अनायास ट्रक में आग लग गई।उक्त ट्रक में ज्वलनशील ऑयल पेंट,कपड़े,जूते-चप्पल सहित अन्य सामान भरा हुआ था। आग लगने के साथ साथ जोरदार धमाकों के साथ जलकर खाक हो गया।मौके पर केंट बोर्ड महू से दमकलें पहुंची थी।दमकल चालक किशोर ने बताया कि ज्वलनशील पदार्थो में आग लगने से धमाके हो रहे थे,बमुश्किल दो टैंकर पानी से आग पर काबू पाया जा सका।दूसरी ओर ट्रक चालक द्वारा शरारती तत्वों द्वारा ट्रक में आग लगाने की आशंका जताई है।

Updates

+