• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पेट्रोल और डीजल में अन्य केमिकल मिलाकर करोड़ों की राजस्व चोरी, 5 टेंकर जप्त

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 187

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मिलावटखोरों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है इसी कड़ी में पेट्रोल और डीजल में अन्य केमिकल मिलाकर करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी मामले में ग्रामीण पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही कर 5 टेंकरो को जप्त कर केमिकल जप्त किया गया है...।
इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्रों में मुखबिर की सूचना के आधार पर एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत द्वारा टीम गठित कर किशनगंज एमपी मुंबई ऑटो पेट्रोल डीजल पंप महू रोड पर दबिश देते हो अनलोड होते हुए टैंकर को पकड़ा गया मौके पर मिले ड्राइवर सुरेश से जब पूछताछ की गई तो उसने मिलावट खोरी के पूरे मामले का खुलासा कर दिया जिसके बाद अन्य विभागों को भी पुलिस ने सूचित कर मौके पर बुलाया गया और स्वरूप लिंग कर जांच शुरू की गई जिसके बाद शिवम इंडस्ट्रीज सेक्टर पीतमपुर पर दबिश के दौरान मैनेजर चंद्र प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ में भी अन्य टैंकरों के बारे में पता चला जिनमें से कुल 5 टैंकरों को पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है..
पूरे पेट्रोल डीजल मिलावट खोरी को लेकर पुलिस द्वारा अभी तक सुरेश कुशवाहा व मैनजर चंद्र प्रकाश पांडे को गिरफ्तार किया गया है तो वही मालिक विजय कुमार मूंदड़ा व राकेश अग्रवाल फरार चल रहे हैं जिनके लिए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पेट्रोल में फ्लैश फाइल वह डीजल में रबड़ प्रोसेस केमिकल मिलाया जाता था जो कि दोनों ही केमिकल की दुर्गंध इन से मिल जाती थी और ग्राहक को किसी भी तरह का कोई अंदेशा नहीं होता था यह मिलावट खोरी केवल भारत पैट्रोलियम पेट्रोल पंपों पर ही किया जाता था क्योंकि वहां पर किसी भी तरह की कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मशीनरी का उपयोग नहीं होता था जिसके कारण वहां के पेट्रोल से जुड़े उपकरण आसानी से खुल जाते थे और मिलावट खोरी के टैंकर वहां खाली कराए जाते थे जिससे करोड़ों रुपए की राजस्व की चपत सरकार को लगाई जा रही थी ।

Updates

+