• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री की तुलना प्रभु राम से ही कर दी, विधायक शिकरवार ने बोला जुबानी हमला

by NewsDesk - 14 Oct 21 | 141

प्रदेश से लेकर देश तक श्री राम को लेकर राजनीति जोरों पर है, इसी कड़ी में ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राम नवमी के दिन मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की तुलना प्रभु राम से ही कर दी। उन्होंने मुरार जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का नाम प्रभु और राम से मिलकर बना है,यह प्रभुराम है, यही कारण है कि इनकी कृपा और लीला के कारण 6 करोड़ के बजट की मांग की जगह जनता को 20 करोड़ की मंजूरी प्रभु राम ने खुद दी है। वही केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर विधायक सतीश शिकरवार ने विरोध दर्ज कराते हुए सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री पर जुबानी हमला बोला है।उनका कहना है कि प्रभुराम पर किसी की ठेकेदारी नहीं है। राम और जनता के बीच कोई बिचौलिया भी नहीं है। राम से किसी की तुलना नहीं हो सकती। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कहां भगवान राम और कहां यह।यदि प्रभु राम चौधरी जी जनता के लिए काम करेंगे तो उनकी तारीफ जरूर होगी लेकिन उनकी प्रभु राम से तुलना करना यह ठीक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि जनता के विकास कार्यो के नाम पर श्रेय की राजनीति नही होनी चाहिए।

Updates

+