• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

दशहरे पर निगमायुक्त ने किया फायर रेस्क्यू वाहनों का पूजन

by NewsDesk - 15 Oct 21 | 202


ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने आज शुक्रवार को विजयादशमी दशहरे के पर्व पर नगर निगम की फायर ब्रिगेड शाखा में पहुंच कर फायर रेस्क्यू वाहनों का पूजन किया एवं छोटी छोटी गलियों में भी पहुंचकर अग्नि की घटनाओं पर काबू पाने वाली फायर मोटरसाइकिल चलाकर आम जनों से दशहरे के पावन पर्व पर स्वच्छता का संकल्प लेने की अपील की। 
सिटी सेंटर स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय में आयोजित दशहरे के अवसर पर वाहन पूजन कार्यक्रम में अपर आयुक्त श्री संजय मेहता सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Updates

+