• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

गोरखी स्थित देवघर में राजशाही पोशाक पहनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पूजा अर्चना

by NewsDesk - 15 Oct 21 | 220

 विजयदशमी के अवसर पर आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के गोरखी स्थित देवघर में राज शाही पोशाक पहनकर पूजा अर्चना करने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने कुल देवी देवताओं की पूजा अर्चना की। इस दौरान सिंधिया ने पूरे वक्त मास्क पहने रखा। पूजा के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजपरिवार के प्रतीक ध्वज और शस्त्रों का पूजन किया। साथ ही राजशाही गद्दी पर बैठे। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ उनके बेटे महार्यमन सिंधिया भी मौजूद थे। वह भी राजशाही पोषक में नजर आए, पूजा के बाद सिंधिया अपनी कुल देवी के दर्शन करने मांढरे वाली माता के दरबार पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी कुलदेवी का आशीर्वाद लिया। उसके बाद उन्होंने प्रदेश के लोगों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि सिंधिया राजवंश की यह काफी पुरानी परंपरा है,जिसे हरवर्ष सिंधिया मनाते है। 

Updates

+