• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ब्राम्हण और बनिया जेब वाले बयान पर राजनीति शुरू, कांग्रेस ने किया पुतला दहन

by NewsDesk - 09 Nov 21 | 167


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यलय पर आज बीजेपी मप्र के प्रभारी मुरलीधर राव का पुतला जलाकर विरोध किया और इसे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया और उनके इस्तीफे की बात कही और साथ ही भगवान से उनके सद्ध बुद्धि के लिए यज्ञ करने की बात कही
कल पत्रकार वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व म प्र के भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने कल भोपाल में कहा की एक जेब में ब्राह्मण समाज व दूसरी जेब में बनिया समाज जैसे अपमानित करने वाले बयान व आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को ओसामा बिन लादेन जी जैसे शब्दो से सम्बोधित करने के खिलाफ आज मध्यप्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है इसी के साथ आज इंदौर शहर कांग्रेस ने मुरलीधर राव का पुतला दहन किया साथ हु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुरलीधर राव को पद से हटाने की मांग की गई है ।

Updates

+