• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त कर सुमित्रा महाजन इंदौर पहुंची, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया

by NewsDesk - 11 Nov 21 | 131

राजनीति में विशेष योगदान के लिए पद्म विभूषण सम्मान प्राप्त कर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इंदौर से 8 बार लगातार सांसद रही श्रीमती सुमित्रा महाजन ताई आज दिल्ली से इंदौर पहुंची। इंदौर पहुंचने पर आज उनका विभिन्न दलों के नेताओं सामाजिक संगठनों विशिष्ट जनों द्वारा देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।
इंदौर की वरिष्ठ भाजपा नेत्री 8 बार की सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन ताई को पद्मभूषण मिलने के बाद आज इंदौर पहुंची इंदौर एयरपोर्ट पर उनका जमकर अभिनंदन किया ।इस दौरान ताई ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि यह सम्मान पूरे इंदौर का सम्मान है और मेरे हर कार्य में इंदौर ने मेरा साथ दिया है मुझे ऐसा लगता है कि प्रमाणिकता और इमानदारी से मैंने जितने भी अच्छे काम किए हैं उन अच्छे काम के कारण कहीं ना कहीं मुझे यह पुरस्कार मिला ,,,इसमें एक बार यह जरूर कहूंगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं ना कहीं संगठन में भी मेरे साथ काम किया और मुझे स्पीकर का पद भी दिया था। सबसे खास बात यह है कि इंदौर वासियों ने जिस तरह से सालों साल मुझे प्रेम दिया है उसका नतीजा यह रहा कि मुझे आज  महत्वपूर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है सुमित्रा ताई ने कहा कि मैं राजनीतिक नहीं हूं साधारण राजनीति कि मैंने राजनीति नहीं आती मुझे एक साधारण तरीके से राजनीति करने वाली महिलाओं को इतना बड़ा सम्मान मिल सकता है कि कहीं ना कहीं इस बात से सिद्ध हो गया है,,, ऐसा मुझे लगता है, सुमित्रा महाजन ने कहा कि बहुत खुशी है  माता अहिल्या को आदर्श सामने रखा था तो कहीं ना कहीं मुझे लगता है यह संभव हुआ है। वही सुमित्रा महाजन ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों से कहीं ना कहीं प्रक्रिया में परिवर्तन हुआ है, पद्मश्री कई  ऐसे लोगो को मिले हैं जो सामान्य से सामान्य काम किए हैं,  एक महिला स्लीपर चप्पल में  पुरस्कार लेने आई थी तो इस तरह के लोगों को पद्मश्री मिला है कहीं ना कहीं आने वाले लोगों को सामाजिक व अच्छे कार्य की प्रेरणा मिलेगी ।

Updates

+