न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इंदौर के आवेश खान और वेंकटेश अय्यर का चयन
by NewsDesk -
11 Nov 21 | 655
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान और वेंकटेश अय्यर का 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ। यह पहला मौका है जब इंदौर के दो खिलाड़ीयो का एक साथ भारतीय टीम में सिलेक्शन हुआ । दोनों खास दोस्त भी है और दोनों ने पिछले महीने दुबई में हुए आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। तब से ही चयनकर्ताओं की नजरें उन पर थी। आवेश खान इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं आवेश खान ने अपने सिलेक्शन का श्रेय अमय खुरसिया को दिया। आवेश खान इंदौर में मौजूद रहे अपने फैंस परिवार के रिश्तेदारों के साथ सिलेक्शन का जश्न मनाया घर के बाहर रिश्तेदार दोस्तों फैंस के साथ सुबह से जश्न बना कर खुशी का इजहार कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वेंकटेश अय्यर इंदौर से बाहर है उनके पिता राजशेखर अय्यर ने बेटे के सिलेक्शन पर कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है बेटा बचपन से क्रिकेट के प्रति जुनूनी था और हमें उम्मीद था एक न एक दिन हमारा बेटा भारत में जरूर खेलेगा आज बेटे की मेहनत रंग लाई है और उसका भारतीय टीम में चयन हुआ। खेल के साथ-साथ व्यंकटेश पढ़ाई में काफी अच्छा है।