• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बहुचर्चित सूरज हत्याकांड में छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

by NewsDesk - 14 Nov 21 | 166

ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित सूरज सिंह हत्याकांड में छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। इनमें गैंगस्टर परमाल तोमर भी शामिल है जो इन दिनों जेल में है। इसके अलावा एक आरोपी अभिषेक तोमर की पूर्व में हत्या हो चुकी है। 
आरोपियों पर जिला न्यायालय ने हजारों रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन पक्ष के अनुसार 21 अक्टूबर 2013 को रात में फरियादी राजू घायल हालत में पुलिस थाने किलागेट पहुंचा था उसने बताया कि वह अपने लड़के गौरव तथा भतीजे शैलेंद्र सिंह के साथ काला महल मार्केट के सामने बैठा था । तभी अभिषेक तोमर मोटरसाइकिल से आया और किसी बात को लेकर उनसे विवाद करने लगा। इसके बाद आरोपी परमाल तोमर राजू सिकरवार बंटू सिकरवार उपेंद्र बैस और मनीष कंजा भी अपनी अपनी बाइक से वहां पहुंच गए और उनकी मारपीट करने लगे। इस दौरान अभिषेक ने पिस्टल निकाल ली और राजू सिकरवार तथा उपेंद्र आदि ने गोली मार दी। परमाल तोमर ने राजू पर गोली चलाई जो उसकी जांघ में लगी। गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार का सदस्य सूरज बाहर निकला तो अभिषेक ने सूरज को भी गोली मार दी ।बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई। 
इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ हत्या बलवा हत्या की कोशिश का मामला किला गेट थाने में दर्ज किया गया था ।जिला न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत और गवाही को देखते हुए आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है और उन पर अलग-अलग धाराओं में अर्थदंड भी लगाया है ।इस मामले में एक आरोपी अभिषेक तोमर की पहले ही हत्या हो चुकी है ।

Updates

+