• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

26 को ग्वालियर आएंगे सरसंघचालक मोहन भागवत

by NewsDesk - 16 Nov 21 | 175

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) का आयोजन 25 नवंबर से सरस्वती शिषु मंदिर केदारधाम परिसर शिवपुरी लिंक रोड, ग्वालियर पर किया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डाॅ. मोहन भागवत का मारदर्शन प्राप्त होगा। डाॅ. भागवत 26 नवंबर को ग्वालियर आएंगे और 28 नवंबर तक शिविर  में रहेंगे। ग्वालियर विभाग संघचालक विजय गुप्ता ने बताया कि स्वर साधक संगम में मध्य भारत प्रांत के 31 जिलों के 500 से अधिक घोषवादक भाग लेंगे।  उन्होंने बताया कि चार दिन तक चलने वाले इस शिविर का समापन 28 नवंबर को होगा। 

Updates

+