• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

एक ही समाज के दो पक्षो में विवाद: चले पत्थर, गाड़िया फोड़ी, कई घायल

by NewsDesk - 16 Nov 21 | 132


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर की मल्हारगंज थाना क्षेत्र के राजमोहल्ला में पटाखे फोड़ने की बात को लेकर हुए बच्चों बच्चों के विवाद में आखिरकार बड़े भी आमने-सामने हो गए दोनों तरफ से पथराव हुवा गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा घटना में दोनों ही पक्ष के 08से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मामला मल्हारगंज थाना क्षेत्र के राजमोहल्ला में रहने वाले जटाशंकर करोसिया और लीलाधर करोसिया परिवारों के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर बच्चों का विवाद शुरू हुआ छोटी सी बात को लेकर हुए विवाद दोनों पक्षों के घर के बड़े सदस्य एक दूसरे से लड़ने लगे उसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे पर पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ होने लगी वहीँ जानकारी मिलने के बाद तुरंत चार थानों का बल मौके पर पहुंचा और झगड़े को शांत कराया गया हालांकि इस दौरान दोनों ही पक्षों में से 8 से 10 लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया है एक पक्ष जटाशंकर क्रोशिया और दूसरा पक्ष लीलाधर करोसिया दोनो एक ही परिवार से है दोनों पक्षों में हुए विवाद के बाद पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ और बलवा जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Updates

+