• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जब तक अंतिम व्यक्ति को नहीं मिलेगा पीएम स्वनिधि का ऋण, तब तक जारी रहेगें शिविर - ऊर्जा मंत्री तोमर

by NewsDesk - 17 Nov 21 | 178


ग्वालियर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तानसेन नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से लगाये गए प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण वितरण कार्यक्रम में कहा कि जब तक बाजार के अंतिम छोर पर ठेला लगाने वाले अंतिम व्यक्ति को भी ऋण मिल नही मिल जाता तब तक इसी प्रकार केम्प आयोजित कर ऋण वितरण का कार्य किया जाएगा। 
ऊर्जा मंत्री तोमर ने ऋण वितरण कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 40, पंजाब नेशनल बैंक के 65 एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 102 हितग्राहियों को 10 हजार व 20 हजार का ऋण वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गरीब भाई बहनों के व्यापार करने के लिए बिना ब्याज दिए लोन मिले, इसकी चिंता प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ने की उसी का परिणाम है कि आपको बैंकों से बिना व्याज के लोन मिल रहा है। इसके साथ ही आपके द्वारा समय पर पूरा पैसा जमा किया जाता है तो आप 20 हजार व 50 हजार का लोन भी आसानी से ले सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपको निशुल्क इलाज मिले इसके लिए सिविल अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को सुदृण किया गया है। डेंगू के मरीज भी अब सिविल अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। इसके साथ ही सोनोग्राफी पुनः प्रारम्भ हो चुकी है। 
उल्लेखनीय है कि नगर निगम ग्वालियर के द्वारा हाथ ठेला एवं पथ कर विक्रेताओं के ऋण के प्रकरण प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत बनाकर नगर निगम द्वारा बैंको को भेजे जाते है। उसके बाद बैंक वेरिफिकेशन करके लोन हितग्राही को वितरित करती है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में लोन लेने पर आपको जन धन योजना, मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं का लाभ स्वतः ही मिल जाता है। साथ ही कहा कि पात्र हितग्राही ज्यादा से ज्यादा लोन के लिए आवेदन करें। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक रूपेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के सुनील, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अमर सिंह, नगर निगम अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।

Updates

+