• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

कृषि विश्वविद्यालय का 7वाँ दीक्षांत समारोह 20 को

by NewsDesk - 19 Nov 21 | 179

ग्वालियर । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर का 7वाँ दीक्षांत समारोह 20 नवम्बर को होना सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा उपाधियां प्रदान की जायेंगीं।राज्यपाल पटेल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह एवं कुलपति राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय प्रो. एस के राव रहेंगे। यह दीक्षांत समारोह कृषि महाविद्यालय ग्वालियर रेसकोर्स रोड़ के सभागार में 20 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से प्रारंभ होगा। 
कुलपति प्रो. एस के राव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 8 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। इनमें स्नातक के 4, स्नातकोत्तर के 2 एवं पीएचडी के 2 विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा 6 छात्र-छात्राओं को सिरताज बहादुर सिन्हा स्मृति नगद पुरस्कार दिया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में एक मई 2019 से 30 अप्रैल 2021 के बीच उपाधि पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगीं। इनमें स्नातक के 600, स्नातकोत्तर के 374 एवं पीएचडी के 33 छात्र-छात्राओं सहित कुल 1007 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जायेंगीं। समारोह में दीक्षांत समारोह की स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा। समारोह में कुलपति प्रो. राव द्वारा दीक्षोपदेश दिया जायेगा। समारोह में छात्र-छात्रायें एवं उनके परिजन भी शामिल होंगे। 

Updates

+