• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

खादी मेले का फूलबाग पर दिग्विजय सिंह 21 नवंबर को करेंगे उद्घाटन

by NewsDesk - 20 Nov 21 | 131

ग्वालियर । मध्य भारत खादी संघ ग्वालियर के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 21 नवंबर को दोपहर 12 बजे महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतरेंगे, वहां से शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद शाम 5 बजे फूलबाग स्थित लक्ष्मीबाई समाधि मैदान पर मध्य भारत खादी संघ द्वारा आयोजित किया गया खादी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

Updates

+