• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

700 किसान जो शहीद हुए हैं उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? : दिग्विजय सिंह

by NewsDesk - 21 Nov 21 | 165

ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तीनों किसी कानून दिल वापस लेने पर कहा देर आए दुरुस्त आए लेकिन इस बीच 700 किसान जो शहीद हुए हैं उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा और अभी भी लोगों को भरोसा नहीं है क्योंकि भाजपा के कई लोग कह रहे हैं कि इस दिल को फिर हम वापस ले आएंगे जब तक संसद में निर्णय नहीं हो जाता और जब तक एनएसपी की अनिवार्यता कानून में नहीं लाई जाती है तब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होगी उन्होंने कहा और जो मुझे मालूम है संवादहिनता की स्थिति है यहां तक कि मंत्रिमंडल में भी संवादहिनता है जो खबरें सामने आ रही है पूरी सरकार जो है केवल नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं और यह लोकतंत्र व्यवस्था के ठीक विपरीत है क्योंकि हमने पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी को हम लोगों ने अपना हैं मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सब के बराबर है इसलिए सभी से चर्चा करने के बाद ही निर्णय होना चाहिए लेकिन हम लोग इसके बारे में उन बहादुर किसानों को सलाम करते हैं प्रशंसा करते हैं जिन्होंने पूरा आंदोलन गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर पूरी तरह के शांति और ना हिंसक तरीके से आंदोलन चलाया वह सभी बधाई के पात्र हैं वहीं उन्होंने रामेश्वर शर्मा के बुलावे को लेकर कहा यह लोग बदतमीज हैं घुटने तोड़ने की बात करते हैं कौन स नियम और कानून है जिसमें आप किसी के घुटने तोड़ देंगे और कैसे तोड़ देंगे वहीं मीडिया ने जब पंजाब में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान बड़ा भाई बताए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा पहले आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से पूछिए जब वह बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे वहीं राजस्थान में पुनर्गठन को लेकर उन्होंने कहा पहले हो जाने दीजिए फिर देखते हैं.

Updates

+