• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

पृथ्वीपुर विधायक यादव ने शिविर में समस्याओं का निदान किया

by NewsDesk - 21 Nov 21 | 161

पृथ्वीपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक डॉक्टर शिशुपाल यादव ने पृथ्वीपुर नगर के किला मैदान में वार्ड नम्बर चार, पाँच औऱ छः वार्डो का विधायक एकल खिड़की व्यवस्था अंर्तगत जनकल्याणकारी एवं निवारण शिबिर का आयोजन किया. जिस शिविर में तत्काल समस्याओं का निदान किया गया शिविर में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे शिबिर में उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुये विधायक डॉक्टर शिशुपाल सिंह यादव ने कहा की  कोई अधिकार कर्मचारी अगर यह सोचता है की हम डॉक्टर शिशुपाल यादव को पैसे देकर खरीद लेगे तो हिंदुस्तान की किसी भी टकसाल में ऐसा सिक्का नही ढला है जो शिशुपाल को खरीद सके उन्होंने मंच से से नगर परिषद के अधिकारी से आग्रह किया कि मुझे नगर परिषद के 187 कर्मचारियों की कार्य आवंटन सूची की 187 लोग क्या कर रहे है कौन कहा पदस्थ है कौन क्या कर रहा है उनका टेलीफोन नम्बर निवास का पता अगर काम नही है तो बड़ो या पिंजरा खाली करो या रहना है तो काम करना है नही रहना है तो नोकरी नही करना है उन्होंने मंच से ही कहा की गुंडे मबाली पृथ्वीपुर से भाग जाये जिनको गुंडागर्दी करना है वो अपना आशियाना दूसरी जगह तलाश ले विकास के लिये पहली शर्त होती है शांति हो जब शांति होंगी जब ही विकास होगा हमारा अधिकारी कर्मचारियों से भी विनम्रता पूर्वक अनुरोध है की भृष्टाचार की कार्यशैली को अपनी खुटी पर टांग देना अपने घर के अंदर अगर किसी ने भी किसी भी हितग्राही से एक भी रुपये लेने की कोशिश की तो अपनी नोकरी से हाथ धो लेगा .

Updates

+