• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

ASI का पिटाई करते वीडियो VIRAL

by NewsDesk - 23 Nov 21 | 142


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
इंदौर में एक ASI को युवक 500 रूपय नहीं दिए तो एएसआई ने युवक की लात, मुक्के और थप्पड़ों से बीच रोड पर पिटाई कर दी। मामला इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली थाना छेत्र के महारानी रोड का है। और घटना रविवार की हे जिसका का VIDEO आज शोशल मिडिया पर वाइरल हुवा हे। युवक का आरोप है कि ASI ने उससे 500 रुपए की डिमांड की। नहीं देने पर उसका गला दबाने तक की कोशिश की। दरसअल युवक अपने दो और साथियों के साथ एक ही बाइक पर जा रहा था। एक बाइक पर तीन लोग बैठे देख सेंट्रल कोतवाली थाने के ASI एचजी पांडे ने रोककर कागजात दिखाने को कहा। इस पर बाइक चला रहा रामेश्वर यादव बहस करने लगा। युवक के उकसाने पर ASI ने उसे पीट दिया। इसके बाद डायल-100 को मौके पर बुलाया। पुलिस उसे थाने ले गई। तो पीछे से परिजन भी पहुंच गए। श्यामनगर निवासी रामेश्वर के पिता भगवान यादव ने पुलिस से माफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने युवक को चालानी कार्रवाई करते हुए थाने से जाने दिया।

Updates

+