• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

महू के पास जिन्दा बम मिलने से मचा हड़कंप

by NewsDesk - 28 Nov 21 | 183

महू के  पास बड़गोंदा थाना क्षेत्र में जिन्दा बम मिलने से गाँव में मचा हड़कंप, गाँव के विनोद डांगे नामक व्यक्ति ने मकान का कार्य शरू किया तब सामने पड़ा था बम, तत्काल वहा से जगह खाली कर सेना व् स्थानीय पुलिस को इसकी सुचना दी ,  बड़गोंदा थाना क्षैत्र के कैलोद ग्राम के पास कुटी गाँव का मामला,बड़गोंदा पुलिस मौके पर ,महू इस्थित सेना भी पहुँची मौके पर बम लिया अपने कब्जे में ओर एक खेत मे उसे ले जा कर डिस्पोज़ किया गया ,पूरे इलाके को सील कर एक खेत मे बम को सेना द्वारा डिस्पोज़ किया गया,आपको बता दे महू में आर्मी में  वार प्रशिक्षण चलता है वह वहां की खुली जमीन पर किया जाता है। ऐसे में  कई बम के खोल वहां बिखर जाते है जिसे आसपास के गांव वाले बिन कर ले जाते है और उस खोल मेसे तांबा निकाल कर बेच देते है । जो बम प्रशिक्षण के डोरन फटने नही उसे भी गांव वाले साथ मे  बिन कर लेके जाते है ऐसे में इसे पहले भी कई बार हादसे हो चुके है ,

Updates

+