• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बिसाहूलाल के विवादित बयान को लेकर राजपूत करणी सेना ने जलाया भाजपा मंत्री का पुतला

by NewsDesk - 28 Nov 21 | 233


कैलारस। राजपूत करणी सेना टीम मूल मुरैना  द्वारा जलाया गया कैलारस में पुतला भाजपा के विधायक एवं मंत्री आज  राजपूत करणी सेना मुरैना मध्यप्रदेश के द्वारा बडबोले मंत्री बिसाहू लाल साहू का पुतला दहन किया गया और याद रहे मंत्री श्री राजपूत करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ने बताया अगर मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो बड़े स्तर पर श्री राजपूत करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी और   अगर मंत्री ने इस्तीफा नही दिया तो इसका अंजाम 2023 में बहुत बुरा होगा तैयार रहे शिवराज सरकार । 
पुतला दहन के समय मौजूद रहे श्री राजपूत करणी सेना के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार  जिला अध्यक्ष मुरैना, सौरभ सिंह सिकरवार, अरुण सिकरवार, कुलदीप सिंह सिकरवार, रामपाल जादौन गस्तौली, भूरा परमार, विवेक सिकरवार, हरिओम राजावत,  भानु जादौन, प्रदुमन सिकरवार, अजय सिकरवार, आदित्य परमार, दीपक सिकरवार गुरुवा तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।

Updates

+