• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

DPS सोसायटी फंड गड़बड़ी मामले में डॉक्टर भल्ला गिरफ्तार, तिहाड़ जेल भेजा

by NewsDesk - 28 Nov 21 | 196

ग्वालियर। दिल्ली पब्लिक स्कूल की सोसायटी में फंड गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोपी डॉक्टर एएस भल्ला को पुलिस ने तिहाड़ जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार फंड गड़बड़ी के मामले में लाजपत नगर नई दिल्ली में FIR दर्ज किया गया है। मामले में एएस भल्ला गिरफ्तार ने जमानत याचिका दाखिल किया था। वहीं कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने डॉ. भल्ला को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। बता दें​ कि डॉ. भल्ला अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रह चुके हैं।



Updates

+