• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

थानों में गुंडों की परेड, नशा नहीं करने और अपराध छोड़ने की पुलिस ने दिलाई शपथ

by NewsDesk - 10 Dec 21 | 127


अपराधिक घटनाओं में सक्रिय बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इसमें चाकूबाजी, लूट और नकबजनी और अन्य वारदातों में शामिल बदमाशों को थाने बुलाकर पुलिस पूछताछ कर अपराधों से दूर रहने की हिदायत दे रही है।
पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी ने बुधवार से पूर्वी इलाके में गुंडों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। थाना क्षेत्र के बदमाशों को थाने बुलाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनसे डोजियर भरवाया जा रहा है। पुलिस की मंशा है की बदमाश अपराधिक घटनाओं में तो सक्रिय नहीं है। बुधवार को चले अभियान में हीरा नगर थाने में 17, विजय नगर थाने में 12, परदेशीपुरा थाने में 12, खजराना थाने में 9, तेजाजी नगर थाने में 10, तिलक नगर थाने में 7, राऊ थाने में 5, लसूडिया थाने में 5, बाणगंगा थाने में 5 बदमाशों को पूछताछ के लिए लाया गया। इनसे पुलिस ने पूछताछ की और डोजियर फॉर्म भी भरवाया गया। उन्हें सख्त हिदायत दी कि अगर उनके खिलाफ शिकायत आती है या वारदातों में सक्रिय रहते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान हीरानगर टीआई सतीश पटेल ने थाने में बदमाशों से नशा छोड़ने और अपराध नहीं करने की शपथ भी दिलाई। सी एस पी निहित उपाध्याय व टीआई परदेशीपुरा पंकज दिवेदी ने बदमाशो को कहा की कोई भी शिकायत तुम लोगो के खिलाफ नही आना चाहिए नही तो कारवाई की जाएगी। टीआई खजराना दिनेश वर्मा ने भी बदमाशो को कड़ी चेतावनी देते हुए अपराधों से दूर रहने की हिदायत दी। इस अभियान में पुलिस लगातार बदमाशो पर नजर रखेगी। साथ ही उनके घर जाकर भी चेकिंग करेगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि कोई बदमाश अगर इलाके में उत्पात या हंगामा करता तो उसकी जानकारी पुलिस को दे। सभी टीआई के साथी सीएसपी भी इस अभियान में शामिल है कर लो पर नजर रखेंगे। इस अभियान में पुलिस जेल से छूटने वाले शातिर बदमाशों पर भी नजर रख रही है।

Updates

+