• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

शहीद बिपिन रावत के साथ कई मिशनो को अंजाम देने वाले रिटायर जनरल एमजी दातार बोले – वह काफी मजबूत व्यक्ति थे....

by NewsDesk - 10 Dec 21 | 120


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
भारत के तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेस स्टाफ जनरल बिपिन रावत व उनकी धर्मपत्नी मधुलिका सहित 11 जवान शहीद होने की खबर पहली तो पूरे देश में गमगीन सा माहौल छा गया शहीद बिपिन रावत के साथ कई मिशनो को अंजाम देने वाले रिटायर जनरल एम जी दातार का कहना था वह काफी मजबूत व्यक्ति थे....।
देश में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद पूरा देश गमगीन है देश के लिए कई सफल आर्मी मिशन करने वाले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 11 जवान हादसे में शहीद हो गए उन्हीं से जुड़े और कई आर्मी मिशन को सफल अंजाम देने वाले रिटायर जनरल एमजी दातार का कहना था कि वह मुझसे करीबन 12 साल थे उनके साथ मैंने आर्मी के कई सफल मिशन को अंजाम दिया था और करीबन 10 साल पहले जब नागालैंड में इसी तरह का एक हादसा उनके साथ हुआ था और उस हादसे के बाद जब उन से मेरी मुलाकात हुई थी तब मैंने उनसे बातचीत की थी और शहीद जनरल बिपिन रावत का कहना था कि मैं पहाड़ी आदमी हूं मुझे छोटी मोटी हादसों से कुछ नहीं हो सकता लेकिन जब कल टीवी पर उन्हें अस्पताल ले जाते हुए देखा तो मन में आया जी यह हॉस्पिटल से इलाज करा कर वापस से एक बार हमारे बीच में होंगे लेकिन कुछ समय बाद जब हादसे की पूरी जानकारी लगी तो में कॉफी गमगीन हो गया क्योंकि हमने एक देश और फौज के लिए काफी अच्छे काम करने वाले व्यक्ति को खो दिया हैं उनके द्वारा देश के प्रति किए गए कार्यों को गिनाया नहीं जा सकता और आज इसीलिए हम उनकी श्रद्धांजलि के लिए जा रहे हैं....

Updates

+