• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

पुलिस गुंडों से संभला रही इंदौर का ट्रफिक

by NewsDesk - 10 Dec 21 | 114


रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
पुलिस द्वारा बदमाशो पर लगाम कसने के लिए उनसे बांड भरवा रही है । इसी कड़ी में पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के बदमाशो के बांड भरवाने के बाद उन्हें ट्रफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए चौराहे पर लगाया । अब तक पूर्वी क्षेत्र में 400 से अधिक बदमाशो के बांड अलग अलग थाना क्षेत्र में भरवाए जा चुके है ।
पुलिस ने बदमाशों पर नकेल कसने के लिए अब उनके बांड भरवाना शुरू कर दिया है । बांड भरने के बाद भी अगर बदमाश अपराध करते पाए गए तो उन पर प्रतिबंधत्मक कार्यवाई की जाएगी । इसी कड़ी में पलासिया पुलिस ने क्षेत्र के लिस्टेट बदमाशो के बांड भरवाए ओर उसके बाद उन्हें चौराहे पर खड़ा कर ट्रफिक व्यवस्था ठीक करने में लगाया । हमेशा क्षेत्र में उत्पात करने वाले बदमाशो को ट्रफिक व्यवस्था ठीक करते देख क्षेत्र के लोग भी आश्यर्च में पड़ गए । शहर के कई थानों पर सुबह से बदमाशों के द्वारा आमद दी जा रही है और उनसे बांड भरवाए जा रहे है ।लेकिन पलासिया पुलिस ने बदमाशों को जिस तरह ट्रफिक व्यवस्था में लगाकर सुधरने का मौका दिया है वो काबिले तारीफ है ।

Updates

+