• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

वीर दिवंगत बिपिन रावत को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

by NewsDesk - 11 Dec 21 | 140


ग्वालियर । तमिलनाडु के कन्नाूर में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को शुक्रवार दोपहर फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में 2 मिनिट का मौन रखकर सभी दिवंगत जवानों की आत्मा शांति की प्रार्थना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के सयुंक्त तत्वाधान मे आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक व फोटो जर्नलिस्ट ने श्रृध्दांजलि सभा में शामिल होकर स्व. विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की ।

Updates

+