• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हालत बंगाल की तरह होगी: विजयवर्गीय

by NewsDesk - 12 Dec 21 | 144

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के गांधी हॉल परिसर में हुए आयोजित जय गुरुदेव कार्यक्रम में  शामिल हुए. इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जयपुर में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही महंगाई रैली को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस जो रैली कर रही है  वह निराधार है। पहले कांग्रेस को अपने शासित राज्य में स्थितियों को देखना चाहिए,  राजस्थान में  रेप जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, अनुसूचित जाति जनजाति के लोग परेशान हैं गहलोत साहब पहले अपने राज्य की स्थिति को ठीक करने का काम करें। वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हालत बंगाल की तरह ही होने वाली है. इंदौर भोपाल में लागू हुई कमिश्नर प्रणाली का विजयवर्गीय ने समर्थन किया. अरुण यादव के किसान सम्मेलन को लेकर कहा कि कमलनाथ उनका हक हमेशा छीन लेते हैं वह अब शांत नहीं बैठेंगे.

Updates

+