• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

गृह मंत्री ने नवनिर्मित आवास ग्रहों का किया लोकार्पण, कहा - कांग्रेस विभाजन की राजनीति कर रही

by NewsDesk - 13 Dec 21 | 142

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा हम लगातार पुलिस को सौगाते दे रहे हैं, पहले पुलिस ने क्रमोन्नति पदोन्नति लागू की उसके बाद कमिश्नर प्रणाली लागू की, हमने धर्म स्वतंत्र एवं पूर्व विधायक राज्य में लागू किया, पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ विधेयक अगले महीने में आ रहा है हमने नक्सल अपराध पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की है.
जयपुर में राहुल गांधी के हिंदुत्व पर दिए गए बयान पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा अंग्रेजों की तरह कांग्रेस विभाजन की राजनीति कर रही है, हम राम मंदिर बनाते हैं तो हिंदू और हिंदुत्व का डिफरेंस हमारे साथ लागू करने की कोशिश करते हैं, हम काशी विश्वनाथ में कोरिडोर बनवा रहे हैं तो हम में विभाजन की कोशिश है, हम धारा 370 हटाते हैं इसलिए हम में विभाजन की कोशिश है, वो टुकड़े-टुकड़े वाली गैंग से मिलने जा रसहे हैं वह राहुल गांधी हिंदू हैं, कन्हैया कुमार को कांग्रेस में शामिल करते हैं वह राहुल गांधी और कन्हैया कुमार हिंदू हैं ,पूरे देश में तोड़ने का काम कोई कर रहा है तो वह राहुल गांधी कर रहे हैं,कहीं जातियों के नाम पर कहीं धर्म के नाम पर, यही बस कांग्रेस के पास काम बचा है अच्छा होता राजस्थान में राहुल गांधी कांग्रेस के विकास के कार्य के नाते अगर वह नहीं ना पाते तो झूठे ही गिना देते, जो मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ पंजाब में बोला गया किसान की कर्ज माफी को लेकर, आप कहां तुलना कर रहे हैं कहां राहुल गांधी कहां मोदी कहां राम-राम कहां टें टें. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा  राजस्थान में महंगाई को लेकर भी कहा अच्छा होता राहुल गांधी महंगाई पर चर्चा करते लेकिन वह तो विभाजन कराना चाहते हैं पहले देश का कराया अब जातियों का कराना चाहते हैं ।

Updates

+